Vidhwans
यह “विध्वंस” नामित कविता संग्रह में १४ कविता का वर्णन मिलता है । वेद व्यास कृत महाभारत के कुछ अंश को अपनी भाषा शैली में मैंने कविता के माध्यम से उपस्थापित किये हैं । कैसे कुछ गलतियों के चलते पूरे संसार के विपदा टालन माधव संग पाडंव जग पुनःनिर्माण लाए उसी का वर्णन है ।